



बाजपुर। बाजपुर पुलिस ने लखनपुर पानी चक्की तिराहे के पास से एक ऑल्टो कार ब चालक नगेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी केसुनगली थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो। उसके पास से 1.04 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।अवैध अफीम को परिवहन करने में प्रयुक्त किए जा रहे वाहन ऑल्टो कार को भी सीज कर दिया है।आरोपी के विरुद्ध 23 धारा 8/18/60 एन डी पी एस एक्ट बनाम नगेंद्र सिंह पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पुलिस को बताया की इस अफीम को वह रामपुर से खरीदकर बाजपुर बेचने के लिए लाया था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता, उ0नि0 देवेंद्र राजपूत, उ0नि0 प्रकाश चंद्र, का0 जगदीश कोठियाल, का0 मोहन खाती तथा का0 गिरजाशंकर शामिल रहे।