बालाजी स्थापना दिवस 13 नवंबर से – चुघ
रुद्रपुर – बालाजी स्थापना दिवस 13 नवंबर से आयोजित किया जाएगा, जो 15 नवंबर तक चलेगा। इसमें कई कार्यक्रम किए जाएंगे। जानकारी देते हुए श्री बालाजी के भक्त भारत भूषण चुघ ने बताया कि गुरु हरनाम जी महाराज जी के सानिध्य में श्री बालाजी स्थापना दिवस 13 नवंबर से मनाया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस दोपहर को निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो एलाइंस क्रिस्टल स्टेट के कम्युनिटी हॉल से प्रारंभ होकर श्री बालाजी धाम पहुंचेगी। निशान यात्रा में 511निशान लेकर संगत निकलेगी और दानपुर, भगवानपुर ,ग्रीन पार्क समेत विभिन्न स्थानों पर निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा ।14 नवंबर को प्रातः काल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में 51 भक्तों द्वारा रक्तदान किया जाएगा और शाम को श्री बालाजी धाम में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को प्रातः काल श्री बालाजी का दरबार लगाया जाएगा और दोपहर श्री बालाजी धाम में भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।उन्होंने सभी बालाजी भक्तों से इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। बालाजी स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजेंद्र श्रीधर, रवि बठला, विजय अरोड़ा, पवन जिंदल ,मुकेश घई, सुनील गुगलानी ,राजू सिंघल, जॉनी राजपूत, मोहित जिंदल, हर्ष जिंदल, रोहित हुड़िया, आशु नागपाल, रोहित, सुमित, काकू ग्रोवर, सनी कालडा, प्रवीण , कुलदीप सिंह, राकेश ग्रोवर आदि मौजूद थे। बैठक में सभी को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।