चैती मेला पीक पर आने से पहले एमपी चौक व बाजपुर रोड दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराये जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। चैती मेला पीक पर आने से पहले एमपी चौक व बाजपुर रोड दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराये जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की काशीपुर इकाई अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि हिंदू नववर्ष आरंभ होने के साथ ही उत्तर भारत का ऐतिहासिक चैती मेला भी प्रारंभ हो गया है। आगामी 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मेला पीक पर रहेगा। नवरात्र की सप्तमी, यानि 8 अप्रैल की अर्द्धरात्रि मां भगवती बालसुंदरी देवी जी का डोला अत्यंत धूमधाम से नगर के मौहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से श्री चैती भवन ले जाया जाएगा। अनुरोध है कि एमपी चौक के समीप पिछले पांच वर्षों से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते बदहाल हुई बाजपुर रोड को दुरुस्त कराया जाए, क्योंकि डोला का आवागमन इसी मार्ग से होता है। साथ ही द्रोणासागर के निकट से चैती मेला जाने वाले जिस सम्पर्क मार्ग से डोला चैती भवन ले जाया जाता है, उस मार्ग का अविलंब निरीक्षण कर उक्त सम्पर्क मार्ग को भी व्यवस्थित करवाया जाए, ताकि श्रृद्धालुओं को परेशानी न हो। साथ ही चैती मेले के दौरान सुरक्षा, सफाई, पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। इसके अतिरिक्त आरओबी निर्माणदायी संस्था से स्टेशन रोड पर सर्विस रोड पर शीघ्र लेयर डलवाने के साथ ही एमपी चौक को भी समतल कराया जाए। इस दौरान जगमोहन सिंह बंटी व अमन बाली आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *