पढ़िए…विधायक बेहड़ ने किच्छा को पहचान दिलाने की की पहल

खबरे शेयर करे -

विधायक निधि से किच्छा के तीनो प्रवेश द्वार में भव्य गेट बनाने का लिए निर्णय

विधायक बेहड़ ने अधिकारियों के साथ किया सर्वे कर जगह की चिन्हित

प्रवेश द्वार बनने से किच्छा में आने का होगा अहसास

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अधिकारियो, वरिष्ठ कांग्रेसजनों तथा व्यापारियों के साथ किच्छा में बनने वाले तीनो प्रवेश द्वारों की जगह का दौरा किया इसके अंतर्गत एचपीएस स्कूल के पास बंडीया रोड , आदित्य चौक किच्छा रुदपुर रोड तथा दरऊ रोड में अम्बेडकर चौक का दौरा किया, इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया की वे अपनी विधायक निधि से किच्छा के तीनो मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य गेट बनाने जा रहे है इसी क्रम में आज सर्वे कर के जगह चिन्हित कर मेप तैयार कराया जा रहा है विधायक बेहड़ ने पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान कहा की किच्छा बहुत ही पुराना शहर है तथा कुमायूं का उत्तरप्रदेश से आने पर प्रवेश द्वार भी है किन्तु शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश करने पर कुछ भी अहसाह नहीं होता की किच्छा शहर के अंदर हम प्रवेश कर चुके है यदि शहर के तीनो मुख्य द्वार पर गेट बन जायंगे तो आने जाने वाले मुसाफिरो को नगर में प्रवेश तथा निकलने पर किच्छा शहर के मुख्य बाजार का भी पता लगेगा तथा इससे शहर की सुन्दरता भी बढेगी और तथा शहर की सुरक्षा के लिहाज से सी सी टीवी कैमरे लगाने हेतु पुलिस विभाग से प्रस्ताव माँगा गया है प्रस्ताव मिलने के बाद किच्छा के मुख्य चौराहों तथा इन गेटों पर सी सी टीवी कैमरे पर भी लगाये जायेंगे ताकी कोई अनहोनी होने पर इनका लाभ लिया जा सके. विधायक बेहड़ ने कहा की उनका उद्देश्य तथा लक्ष्य है कि किच्छा शहर को हर हाल में विकास के साथ-साथ सुरक्षित तथा सुंदर बनाया जाए इसीलिए आज उन्होहे अधिकारियों के साथ मिलकर ये सर्वे कराया है तथा अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर इसके आंगणन तैयार कर प्रेषित करने के आदेश दिए तथा जल्द ही इसको मुख्य विकास अधिकारी के पास भेजकर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा और तीनो गेट जल्द से जल्द बनाकर तैयार कराये जायेंगे तथा आदित्य चौक किच्छा से दीनदयाल उपध्याय चौक तक सड़क चौडीकरण के साथ डिवाईडर बनाये जाने का भी प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है जल्द ही उसपर भी कार्य प्रारम्भ होगा साथ ही ऐसे बहुत से कार्य है जो आगे शहर वासियों को देखने को मिलेंगे .
इस दौरान मौके पर एई लोक निर्माण विभाग प्रकाश लाल , एई ग्रामीण निर्माण विभाग नीरज कांडपाल ,अवर अभियंता गोपाल भट्ट,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुरमीत सिंह , नगर कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ,ब्लाक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष गुड्डू तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ,हाजी सरवर यार ,मेजर सिंह, किन्नू शुक्ला ,सतपाल गाबा ,सुनील ठाकुर,दानिश मालिक ,गुलशन सिन्धी ,सुनीता कश्यप ,दुर्गेश गुप्ता ,चन्दन पाण्डेय,धर्मेन्द्र सिन्धी , आदि लोग उपस्थित रहे |


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *