बंगाली कर्मचारी पेंशन समिति ने धरने पर बैठे मजदूरों को दिया समर्थन, पूर्ण सहयोग का आश्वासन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। श्रम विभाग में बंगाली कर्मचारी उन्नयन पेंसन समिति के अध्यक्ष के साथ कर्मचारियों ने श्रम आयुक्त और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा जल्द से जल्द मजदूरों के मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन में हर प्रकार से बंगाली संगठन मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। इन्टरार्क विल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के मालिक द्वारा संराधन वार्ताओं के दौरान कंपनी की गैरकानूनी रुप से तालाबंदी कर दी। पिड़ित करीब 500 स्थाई मजदूरों की यूनियन द्वारा संराधन वार्ताओं के दौरान एवं लिखित शिकायत कर आप महोदय से न्यायहित में हस्तक्षेप करने की प्रार्थना की गई। किन्तु आप संराधन अधिकारी द्वारा उक्त 500 पीड़ित मजदूरों की गेटबन्दी के मामले को संज्ञान में भी न लिया गया।जो कि हम बच्चों को हैरान परेशान करने वाला एवं लापरवाह आचरण प्रतीत होता है। पश्चात पीड़ित मजदूरों ने मजबूर होकर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण ली। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त मामले में जारी आदेश दिनांक 1 अप्रैल 2022 के प्रकाश में उत्तराखंड शासन के श्रम अनुभाग द्वारा आदेश दिनांक 30/05/2022 जारी कर इन्टरार्क कंपनी की तालाबंदी को अविधिक घोषित कर दिया गया है। उक्त के क्रम में 01जून 2022 को हम पीड़ित बच्चों द्वारा कुमाऊं आयुक्त महोदय, नैनीताल के कार्यालय के समज्ञ बाल सत्याग्रह के माध्यम से अपनी पीड़ा अवगत कराया। उस दौरान कुमायूं आयुक्त महोदय द्वारा हम बच्चों को वचन दिया कि तालाबंदी के शिकार सभी उक्त मजदूरों को 16 मार्च 2022 से लेकर अब तक का पूरा वेतन भुगतान दिलाया जायेगा। और कंपनी की तालाबंदी खत्म कर काम पर बहाल कराया जायेगा। यह खबर 1 जून को प्रकाशित दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी। जिसे साथ में संलग्न कर रहे हैं इसलिये आपसे करबद्ध प्रार्थना कर रहे हैं कि तत्काल उक्त करीब 500 पीड़ित मजदूरों को 16 मार्च 2022 से अब तक सम्पूर्ण वेतन दिलाया जाय और काम पर बहाल कराया जायेगा।अन्यथा हम दिनांक – 08/06/2022 को आप महोदय के कार्यालय के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा एवं श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधमसिंहनगर के जुड़ी मजदूर व किसान यूनियनों,सामाजिक संगठनों और महिलाओं संग मिलकर बाल पंचायत करने को विवश होंगे।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी इन्टरार्क कंपनी प्रबंधन आप महोदय एवं जिला प्रशासन की होगी। बंगाली कर्मचारी उन्नयन पेंशन समिति के अध्यक्ष नारायण महाजन महाजन शंकर चक्रवर्ती समीर राय अजीत विश्वास सुब्रत विश्वास विकी विश्वास आदि लोग उपस्थित थे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *