




मुन्ना के बयान पर बंगाली युवा छात्र संगठन ने फूका पुतला

दिनेशपुर । विधानसभा सत्र के दौरानं भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर क्षेत्र के बंगाली समाज मे एक बार फिर से रोष फैल गया है । बयान पर बंगाली युवा छात्र संगठन के बैनर तले समाज के तमाम संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुए मुन्ना सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का पुतला फूंका।
मुन्ना सिंह चौहान के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बंगाली युवा छात्र संगठन के तत्वाधान में सुभाष चौक पर आयोजित प्रदर्शन कर दोनों नेताओं का पुतला फूका। वक्ताओ ने कहा कि भाजपा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उत्तराखंड में बसे बंगालियों को टारगेट कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है । उन्होंने कहा बंगाली वोटरों की बदौलत सितारगंज से विधायक बने सौरभ बहुगुणा विधानसभा में उपस्थित थे। और उनकी मौजूदगी में अपमानित करने का कार्य किया है । उन्होंने कहा 2027 में उत्तराखंड में बसे बंगभाषी एकजुटता के साथ मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है । उत्तराखंड में बसा हर एक नागरिक उत्तराखंडी है । और कौमी एकता का परिचय देते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना अनुचित है । इस मौके पर विकास राय, विक्की राय, प्रसन्नजीत शाह, रंजीत मंडल, सुब्रत तरफदार, सुब्रत विश्वास, मृदुल अधिकारी तथा पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री ममता हालदार, बंगाली कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष दिलीप अधिकारी, महामंत्री नारायण हालदार, राकेश अधिकारी, अजय राय, दुलाल मंडल, गौरपद हालदार, हरिपद गोलदार, अमर मंडल, सुमित राय, सुमित बैरागी, विद्युत सिद्धार्थ, विजय सिकदर, अमर मंडल, नित्यानंद मंडल, शुभम दास, अमृत विश्वास, किशोर हालदार आदि लोग मौजूद रहे।
बॉक्स- बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति ने दी प्रतिक्रिया
दिनेशपुर । विधानसभा सत्र के दौरानं भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर क्षेत्र के बंगाली समाज मे एक बार फिर से रोष फैल गया है । बयान पर बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति प्रदेश अध्यक्ष रवि सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है ।
रविवार को अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरकार ने कहा कि भाजपा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उत्तराखंड में बसे बंगालियों को टारगेट कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है । उन्होंने मुन्ना सिंह चौहान पर पहाड़ और प्लेन की बीच खाई खोदने का काम किया है। उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि बंगाली समाज के इतिहास के बारे में विधायक मुन्ना सिंह चौहान को जानकारी नहीं है। विधायक के उत्तराखंड आने से पहले तराई में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बिधन चंद्र राय को पत्र लिखकर तमाम शरणार्थियों को प्लेन में बसाने का आगरा किया था। बता दे की 1950–51 के दौर पर पहाड़ से कोई लोग नीचे प्लेन में बेसन के लिए आना नहीं चाहते थे। क्योंकि यहां उसे समय भौगोलिक स्थिति विषम परिस्थिति में था। चारों तरफ जंगल फैला हुआ था तब जाकर बंगाली समाज तथा अन्य समाज के लोग यहां पर आकर क्षेत्र को हरा भरा कर बस गए। लेकिन मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा सिर्फ एक समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है जो कि गलत है। उत्तराखंड में बसा हर एक नागरिक उत्तराखंडी है । और कौमी एकता का परिचय देते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना अनुचित है । इस मौके पर मनोज राय उर्फ मुन्ना, अधेंन्दु सरकार,भूधर सरकार, समेत कर्मचारी मंच के लोग मौजूद रहे।

