CBSE बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। बीते शनिवार को गंगापुर रोड स्थित वेदांतम कैरियर पॉइंट, कोचिंग संस्थान में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऊधम सिंह नगर के अपर जिलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा एव जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई दी।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए एडीएम ने भारत के प्राचीनतम गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे प्राचीन और सांस्कृतिक विरासत वाला देश है, जहां एक से एक विद्वान हुए। जिन्होंने अपने ज्ञान और कौशल से भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से भारत की संस्कृति और शिक्षा को संरक्षित करने का संकल्प करने का आह्वान किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों को सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताए।
संस्थान के एमडी चंद्र प्रकाश चौबे ने सभी अभिभावकों और छात्रों को बधाई दिया। डायरेक्टर एसपी चौबे ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्रों की रुचि को परखने और उन्हें शिक्षा के साथ साथ खेल इत्यादि गतिविधियों में भी प्रेरित करने का आह्वान किया। वैष्णवी सत्यवली को प्रथम पुरस्कार, ऋषिकेश प्रसाद और रोशनी रॉय को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार, ऋषिता विश्वास को तृतीय पुरस्कार देकर अपर जिकाधिकारी ने सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दिया। छात्रों को पुरस्कृत करने के बाद संस्थान के एमडी चंद्र प्रकाश चौबे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वेदांतम के सहायक निदेशक दीपक कुमार, शिक्षिका रीता मेहता, जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ लिपिक आमोद कुमार पांडे, आदित्य ट्रेडर्स के डायरेक्टर आदित्य प्रकाश चौबे, राहुल तिवारी, जितेंद्र त्रिपाठी, संस्थान के विद्यार्थी, अभिभावक एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *