अनुजा अग्रवाल अध्यक्ष, डॉ शिखा चौहान सचिव, एकता बंसल कोषाध्यक्ष व रेनू अग्रवाल महिला संयोजिका नियुक्त
भारत विकास परिषद देवभूमि काशीपुर का दायित्व ग्रहण समारोह धूमधाम से बाजपुर रोड स्थित एक होटल सभागार में सम्पन्न हुआ।
सितारगंज से पधारे प्रांतीय महासचिव श्री नरेश कंसल जी, प्रान्तीय वित्त सचिव श्री प्रियांशु बंसल जी, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमति गीतू केसरबानी जी, प्रकल्प संयोजक सम्पर्क श्री सचिन अग्रवाल जी, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक श्री अजीत जोशन जी ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के फोटो के सम्मुख दीप प्रजावलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सचिव डॉ शिखा चौहान ने गत वर्ष किये गये सेवा कार्यों की आख्या सदन मे प्रस्तुत की और कोषाध्यक्ष एकता बंसल के अकाउंट का लेखा-जोखा और अग्रिम वर्ष का बजट प्रस्तुत किया।
परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री नरेश कंसल जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। इससे पूर्व सभी अतिथिगणों को तिलक, पटका व बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत वर्तमान अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल ने आगामी वर्ष हेतु, आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा की नवनिर्वाचित कार्यकारणी पूर्व में किये गए सेवा कार्यों के साथ साथ नेत्रदान, नेत्र चिकित्सा, विकलांग सहायता, महिला स्वाबलंबी, बाल संस्कार जैसे सेवा कार्यों को ब्रह्द स्तर पर करने का प्रयास करेगी। इसके उपरांत प्रान्त से पधारे सभी अथितियों द्वारा उद्बोधन दिया गया और प्रान्तीय महासचिव ने कहा कि देवभूमि शाखा काशीपुर ने प्रान्त मे अपने प्रथम वर्ष मे ही उत्तम शाखाओं में स्थान बना लिया है जो की सेवा कार्यो में शुरू से ही अग्रणी रही है। प्रांतीय वित्त सचिव प्रियांशु बंसल ने अपने उद्बोधन ने देवभूमि शाखा द्वारा बाल विकास के क्षेत्र मे शाखा द्वारा किये गए सेवा कार्यो को विशेष रूप से सराहा और कहाँ की देवभूमि शाखा से उन्हें विशेष स्नेह है।प्रांतीय संयोजक संपर्क सचिन अग्रवाल ने कहाँ की उन्हें देवभूमि शाखा से बहुत उमीदें है। हल्द्वानी से पधारी प्रांतीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी ने कहाँ की देवभूमि शाखा प्रान्त की प्रथम महिला शाखा है इसलिये उन्हें इस शाखा से बहुत लगाव है और वो देवभूमि शाखा के सभी सदस्यों के उत्साह को देख कर वो बहुत आशावान हैं और किसी भी सहयोग के लिये सैदेव तत्पर रहेंगी।
कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिये गये।
इस अवसर पर पर प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, प्रांतीय वित्त सचिव प्रियांशु बंसल, प्रांतीय संयोजक सचिन अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी, रूपम अग्रवाल, महिला संयोजिका रेनू अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, मान्या अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता शिखा अग्रवाल अर्चना सिहं नीरु अग्रवाल सीमा अग्रवाल दीप्ती अग्रवाल दीपिका अग्रवाल अंशू अग्रवाल प्राची अग्रवाल सुषमा अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता शिखा अग्रवाल अर्चना सिहं नीरु अग्रवाल सीमा अग्रवाल दीप्ती अग्रवाल दीपिका अग्रवाल अंशू अग्रवाल प्राची अग्रवाल सुषमा अग्रवाल आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।