



किच्छा। ऊधम सिंह नगर की पुलभट्टा थाना पुलिस को मिली बडी कामयाबी, पुलभट्टा थाना पुलिस ने मुखबिर खास द्वारा मिली जानकारी के आधार पर 104 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फईम पुत्र अली बहादुर निवासी थाना शीशगढ़ जिला बरेली बताया है,आरोपी फईम ने पुलिस को बताया कि बरेली जिलें के खानपुरा थाना मीरगंज से स्मैक खरीद कर लेकर आया था और किच्छा सहित आसपास के अन्य मे सप्लाई करता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए मुखबिर खास द्वारा मिली जानकारी के आधार पर सिरौली दरऊ रोड के पास से आरोपी फईम की बिना नम्बर प्लेट की पैशन प्रो0 बाईक रोककर,आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 104 ग्राम स्मैक बरामद हुई।उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर आगें की कार्रवाई शुरू कर दी है।