




बिंदल हुंडई ने OMAX Society में Hyundai Always Around कैंप लगाया।

किच्छा बाई-पास रोड स्थित हुंडई कारों के ऑथोराइज़ड डीलर बिंदल हुंडई रुद्रपुर में ओमेक्स सोसाइटी में कारों के Hyundai Always Around कैंप का आयोजन किया। इस एक दिवसीय कैंप के दौरान फ्री 25 पॉइंट चेक-अप के साथ अन्य आकर्षक डिस्काउंट्स का प्रावधान भी है। इस दौरान नई कारों की डिस्प्ले भी मौजूद थी तथा आने वाले त्यौहारों में कारों पर दिए जाने वाले ऑफ़र्स की भी जानकारी दी गई तथा पुरानी कारों का फ्री मूल्यांकन करने के लिए भी सुविधा मौजूद थी। कैंप का शुभारंभ रुद्रपुर के रिदम मेडिकल सेंटर के एम. डी. डॉ. जीतेन्द्र सिंह जी ने किया।इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजरअमित मिश्रा (सर्विस), सुरेश गोसाईं (सेल्स), सर्विस मैनेजर प्रवीन तिवारी, H PROMISE के देवेन्द्र गुप्ता, कस्टमर केयर मैनेजर प्रियंका, स्पेयर पार्ट्स मैनेजर मो. आरिफ़, सर्विस एडवाइजर रोहित यादव, सर्विस टेक्नीकल, कस्टमर केयर व सेल्स स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे।