



सरकार किसानों के गन्ने मूल्य का भुगतान शीघ्र करें:हरमिंदर सिंह लाडी
बाजपुर।आक्रोशित किसानों ने गन्ने मूल्य के भुगतान सहित 3 सूत्री मांगों को लेकर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक नहीं किया गया है इसके साथ ही शहर में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए और इसके साथ ही किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती किसानों को दवाइयां दी जा रही है इन सभी समस्याओं को लेकर शीघ्र ही कार्यवाही करने की मांग की नहीं तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर सत्यवान गर्ग,डीके जोशी,पवन शर्मा,लाल सिंह,नितिन बिष्ट,रेशम यादव,महिपाल सिंह यादव,बलबीर सिंह कालू,अभिषेक तिवारी,भूपेंद्र कौर बेदी,पार्वती,यासीन,लीलाधर सैनी आदि मौजूद थे।