किसान इंटर कॉलेज लालपुर में हुआ ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2022 का आयोजन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। किसान इन्टर कालेज लालपुर में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता – 2022 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य फैज अहमद खान द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के उपरान्त जनपद विज्ञान समन्वयक प्रेम वन्द द्वारा विज्ञान क्विज की जानकारी से छात्र/ छात्राओं को अवगत कराया गया। रुद्रपुर ब्लाक से कक्षा 9 से 12 तक के 3-3 छात्र-छात्राओं की टीम (विद्यालय स्तर पर प्रथम) द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी के नेतृत्व में लिखित परीक्षा के उपरान्त चयनित 5 टीमों को क्विज प्रति में प्रतिभाग कराया गया। क्विज के अलग-टू राउन्ड (बहुविकल्पीय, बजर राउण्ड, रैपिड फायर, आडियो- विजुअल राउण्ड) में विज्ञान एवं गणित से 100 अंकों के प्रश्न पूछे गये। क्विज में प्रथम स्थान टीम – किसान इन्कालेज लालपुर – सानिया अंसारी, आँचल कौर द्वितीय रा० इ. कालेज, दरऊ – हिमांशी दुबे, आकांशा, रश्मि, करुणा व तृतीय रा.इ.का. चुकटी देवरिया – उज्ज्वल सिंह, कौशल बिष्ट, आंशिका सक्सेना ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्थान प्राप्त टीमों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल प्रधानाचार्य श्री कृ.म. ए. इ. कालेज, कमल चन्द्र शाह, अब्दुल जाहिद, अनीता सिंह, प्रमोद कुमार, भुपेन्द्र चौहान, हरीश सिंह, ममता, ज्योति राणा, शिवानी रानी, अल्का यादव, माया, अमित भारती आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *