



ब्रेकिंग न्यूज ..उत्तराखंड में रेस्टोरेंट ,होटल ,ढाबे 24×7 खोलने के आदेश
श्रम विभाग के कानून के पालन के तहत खुलेंगे प्रतिष्ठान
देहरादून – उत्तराखंड शासन ने नववर्ष 2024 में राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये राज्य में रेस्टोरेंट ,होटल ,ढाबो को 24×7 खोलने के आदेश जारी किये है
सचिव श्रम विभाग आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में राज्य के रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबो के मालिकों से श्रम विभाग के कानून के तहत अपने प्रतिष्ठान खोंलने की अपील की गई है
उनका कहना ही की राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है