



रुद्रपुर। जिला प्रशासन व पिरामल फाउंडेशन के तदवधान में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय छात्र स्पांसरशिप परीक्षा गुरुनानक बालिका विद्यालय,रुद्रपुर में आयोजित की गई।परीक्षा में समस्त जनपद से 65 प्रतिभागियों कक्षा 10 व 11के द्वारा भाग लिया गया जिसमें मेडीकल से 22 व इंजीनियरिंग से 22 छात्र उपस्थित रहे।इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन कर छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार तैयारी हेतु BYJU के द्वारा इस्पांसरशिप दी जाएगी। जिला प्रशासन के अतिरिक्त पिरामल फाउंडेशन से आशीष भटनागर व BYJU से भीम सिंह जी उपस्थित रहे।