



नानकमत्ता। कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर उनके समर्थन में वोट मांगे। ग्राम सभा खेमपुर में बाबू सिंह के आवास में कांग्रेस नेता व ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम सिंह करनावल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हर वर्ग का विकास होता है, भाजपा के शासनकाल में हर आदमी दुखी है। किसान व्यापारी मजदूर सभी हताश हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर पप्पू, राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, बाबू सिंह, दरबार सिंह, सरदार गुरुदयाल सिंह, सुरेंद्र करनावल, मंगल सिंह, गोपाल राणा, अमरीक सिंह, बक्शीस सिंह, प्रीतम सिंह, भरत सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।