



छावनी चिल्ड्रन एकेडमी परिसर को खेल का मैदान बनकार खेल प्रतिभाओं को निखारा जा रहा
काशीपुर। खेलप्रेमियों को काशीपुर में अब एक ऐसा स्थान उपलब्ध हो गया है जहां वे न स्वयं खेल सकेंगे, बल्कि अपने बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में सहज महसूस करेंगे। जीहां, हम बात कर रहे हैं मौहल्ला कटोराताल स्थित छावनी चिल्ड्रन एकेडमी परिसर की, जो अब गेम जोन बनने जा रहा है। दरअसल, एकेडमी परिसर को पूरी तरह खेल का मैदान बनकार खेल प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है, ताकि भविष्य में काशीपुर की खेल प्रतिभाएं भी विश्व में नाम रौशन कर सकें। इसके लिए एकेडमी परिसर में फ्लूइड लाइटें लगाई गई हैं। विशाल मैदान में क्रिकेट खेलने की व्यवस्था के साथ ही बॉक्स क्रिकेट की व्यवस्था भी की गई है। प्रेक्टिस के लिए बॉलिंग मशीन भी यहां उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के लिए भी मैदान उपलब्ध कराया गया है। विद्युत आपूर्ति से खेल बाधित न हो, इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था है। इसके चलते क्षेत्र के तमाम खिलाड़ी यहां खेलने आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को छावनी चिल्ड्रन एकेडमी परिसर में 20-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जोकि उजाला हॉस्पिटल एवं चैती क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चैती क्रिकेट क्लब ने कप्तान गगन मुटनेजा के नेतृत्व में बैटिंग करने का फैसला लिया। लगभग सात बजे आरंभ हुए मैच में 36 गेंद पर 63 रन बनाकर कप्तान गगन मुटनेजा ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वहीं,
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सोनू नेगी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट चटकाए, जबकि 51 गेंद पर 75 रन बनाकर प्रताप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शोभित विश्नोई रहे। चैती क्रिकेट क्लब ने 33 रन से जीत अपने नाम की, जिसमें 2 विकेट शोभित विश्नोई के नाम तथा 1-1 विकेट सुमित और महेशानंद के नाम रहा। चैती क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन का विशाल लक्ष्य दिया। 194/7 विकेट बने और 33 रन से चैती क्रिकेट क्लब ने उजाला हॉस्पिटल की टीम को पराजित किया। उजाला हॉस्पिटल की टीम के कप्तान किरन प्रकाश थे। उधर, छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रिंसिपल प्रदीप सपरा ने बताया कि एकेडमी परिसर को खेल क्षेत्र में अत्यंत भव्य बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यहां अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।