जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अज्ञात चालक व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया

खबरे शेयर करे -

जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अज्ञात चालक व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया

काशीपुर। टक्कर मारकर कार क्षतिग्रस्त करने और विरोध करने पर महिला से छेड़छाड़ करने तथा गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। मौहल्ला कटोराताल निवासी सरफराज आलम पुत्र अब्दुल रउफ ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी को वह अपनी पत्नि व पुत्री के साथ कार संख्या-यूके-04के-6786 से जसपुर रोड स्थित पवार रिजोर्ट की ओर जा रहा था कि रात्रि लगभग 8 बजे मानपुर रोड पर प्रेक्षागृह के गेट के सामने उसकी कार के पीछे से कार संख्या यूके-06केए-0017 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी। उसने कार के चालक से बात करनी चाही तो कार में बैठे कार चालक सहित चार व्यक्तियों ने प्रार्थी की कार में बैठी उसकी पत्नि के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध जताने पर उक्त चारों व्यक्तियों ने गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बचकर प्रेक्षागृह में भागा तो उक्त चारों भविष्य में मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी और अपनी कार लेकर भाग निकले। इस बीच उसकी पत्नि और बेटी भी प्रेक्षागृह आ गये। बाद में उसने तुरन्त 112 नम्बर पर कॉल की और अपनी कार की खोजबीन की तो पता लगा कि उक्त लोग उसकी कार को मानपुर रोड स्थित एक हॉस्पिटल से आगे बिजली के खम्बे में गाड़ी को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से टक्कर मार कर अपनी कार से भाग गये, जिससे उसकी कार में लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार संख्या यूके-06केए-0017 के अज्ञात चालक व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।


खबरे शेयर करे -