काशीपुर। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में बाजपुर, जसपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्षों के नेतृत्व में मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड और प्रशासनिक न्यायधीश से मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल में बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी एवं राज्य विधिक प्राधिकरण उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट भी शामिल थे। मुख्य न्यायाधीश ने काशीपुर बार एसोसिएशन की समस्त मांगे मंजूर करते हुए बार एसोसिएशन की आगामी एजीएम में आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। काशीपुर बार के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि वार्षिक आम सभा में उत्तराखंड के वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने जो भी लिखित मांगे दी उन्हें तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर दिया गया है और 20 दिसंबर को प्रशासनिक न्यायाधीश वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पूरे जिले के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव व न्यायिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शिवराज राणा, राजेश पांडे, दिग्विजय सिंह, ज्योति माथुर, अनिल शेरावत, सचिव प्रदीप चैहान, अब्दुल सलीम के अतिरिक्त हाईकोर्ट के अधिवक्ता रक्षित जोशी शामिल थे। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि काशीपुर, बाजपुर व जसपुर के वादकारियो को न्याय के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर बार अध्यक्ष संजय चैधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कांबोज, अनूप बिश्नोई, अमन राणा, सोनल सिंघल, राजीव कुमार, गौरव राजपूत, विशाल सक्सेना, धर्मेंद्र आदि अधिवक्ता थे।