



रुद्रपुर। लंबे समय से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे चंद्र मोहन मिश्रा अब सेवानिवृत्त हो गए हैं। जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी। बता दें रसायन प्रवक्ता चंद्र मोहन मिश्रा ने वर्ष 1990 में राजकीय इन्टर कालेज कूनीगाड़ चमोली से अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद कई विद्यालयों में उन्होंने सेवाएं दी। वहीं रसायन प्रवक्ता चंद्र मोहन मिश्रा राजकीय इंटर कालेज सूखीढ़ांग जिला चम्पावत से वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त को गए हैं। प्रवक्ता चंद्र मोहन मिश्रा की राजकीय सेवा में कई उपलब्धियां रहीं है। जिसमें श्री मिश्रा को वर्ष 1994 में निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश एलेनगंज इलाहबाद के द्वारा राष्ट्रीय पाठ्य पुस्तक लेखक मण्डल का सदस्य नामित किया जा चुका है। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर द्वारा विज्ञान महोत्सव के सफल संचालन के लिए जनपदीय विज्ञान समन्वयक नामित किया व उच्चाधिकारियों के सहयोग व निर्देशन में वर्ष 2006, वर्ष 2008 व वर्ष 2010 में रुद्रपुर में राज्य विज्ञान महोत्सव का सफल आयोजन कराया है। प्रवक्ता चंद्र मोहन मिश्रा का कहना है कि 31 वर्ष से अधिक की सेवा के बाद वह सेवानिवृत्त हो रहे है। जिसके बाद जनपद प्रयागराज चले जायेंगे और वहीं पर शिक्षण कार्य को जारी रखेंगे।