चाइल्ड लाइन ने बालश्रम निषेध सप्ताह पर चलाया हस्ताक्षर अभियान किया

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर के द्वारा श्रम विभाग रुद्रपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध सप्ताह के अन्तर्गत हस्ताक्षर आभियान कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक श्रम आयुक्त अरविन्द सैनी द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया। साथ ही लोगो को बाल श्रम के प्रति जानकारी दी गई। साथ ही संस्था उपाध्यक्ष पुष्पा काण्डपाल के द्वारा बताया गया कि बालश्रम निषेध सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य बालश्रम, बंधुआ श्रम के प्रति लोगो को जागरुक करना है। हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगो से हस्ताक्षर कर उनके द्वारा शपथ ली गई है कि बाल मजदुर दिखने पर बह चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल कर जानकारी देंगे। इसी के साथ चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग के साथ रैली निकाल कर लोगो को बालश्रम सप्ताह मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। इसी के चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड लेवर एक्ट,बाल अधिकार , शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्व बताया गया।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त अरविंद सैनी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, कुमाऊं सेवा समिति उपाध्यक्ष पुष्पा काण्डपाल,केन्द्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा , आई0टी0सी0 कम्पनी सीनियर मैनेजर डी0के0 मिश्रा, डिप्टी मैनेजर डिप्टी कपिल चौहान, श्रम विभाग स्टाप कैलाश काण्डपाल, प्रेम महत्ता, प्रभा तिवारी, पूजा, वृजेश कुमार, यजाकी कम्पनी से हेड एचआ रमाकांत पाण्डे, महिलाएं पुरुष आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *