





धूमधाम से मनाया गया सीएम धामी का जन्मदिन
रुद्रपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन अखिल भारतीय युवा कोली समाज ने धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नत्थूलाल गुप्ता, युवा नेता रविन्द्र सिंह धामी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से हुई, जहां सीएम की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इसके बाद केक काटा गया और मिष्ठान्न वितरण हुआ। इस दौरान रमपुरा “पुष्कर धामी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का रमपुरा से विशेष लगाव है। वहीं वरिष्ठ नेता नत्थूलाल गुप्ता ने कहा कि धामी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता से दूरी नहीं बनाई और बिना अवकाश लिए निरंतर सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र कोली ने धामी को देवभूमि का बेटा बताते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। सह संयोजक राजकुमार कोली ने कहा कि धामी सरकार ने युवाओं को 25 हजार से अधिक नौकरियां दी हैं और विकास की गंगा बहाई है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद पूनम कोली, सोनी कोली, गिरीशपाल, राणा, विवेकदीप सिंह, जितेंद्र संधू, मोर सिंह यादव, राजकुमार कोली, दीपक सागर, इंजीनियर दीपक कोली, अमन सागर सहित बड़ी संख्या में कोली समाज के लोग मौजूद रहे।