नकल माफियाओं पर सीएम धामी की सख्ती जारी, जेई/एई परीक्षा प्रकरण में SIT हरिद्वार ने की चौथी गिरफ्तारी

खबरे शेयर करे -

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती नकल माफियाओं पर जारी

जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. हरिद्वार ने की चौथी गिरफ्तारी

S.I.T. हरिद्वार ने किया नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा, प्रश्न लीक कराकर वसूलते थे मोटी रकम

किसी कारणवश चयन न होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कराने का खेल भी आया सामने, कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिक के संपर्क में थे कुछ छात्र संगठनों के लोग

यूपी बॉर्डर पर भी नकल सेंटर को खोज निकाला S.I.T. हरिद्वार ने

इंस्टीट्यूट के संपर्क में आए छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा लीक प्रकरण में पुनः परीक्षा के लिए गोपनीय सहयोग की बात भी आयी प्रकाश में

परीक्षाएं निरस्त होने पर छात्र कथित कोचिंग सेंटरों में साल भर लेते रहते हैं कोचिंग के लिए एडमिशन

हरिद्वार देहात क्षेत्र तथा देहरादून के कुछ संदिग्ध कोचिंग सेन्टर हैं SIT के रडार पर, परीक्षा निरस्त कराने के लिए फंडिंग के लिए कुछ छात्रों के बयानों में भी SIT को मिली ऐसे गठजोड़ की जानकारी

पूर्व में तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 लाख रुपए की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए जा चुके है

प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर दिनांक 03.02.2023 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में दर्ज किया गया था मुकदमा

J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में S.I.T. हर एंगल से कर रही है जांच, हर आरोपी का जेल जाना तय – एसएसपी अजय सिंह


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *