कांग्रेस ही है मुस्लिम हितेषी: गाबा

खबरे शेयर करे -

कांग्रेस ही है मुस्लिम हितेषी: गाबा

 

 

बीजेपी अफवाह फैला कर कांग्रेस को कर रही है बदनाम

 

रुद्रपुर -एक अस्पताल में कार्यरत नर्स तस्लीम जहां के रेप और मर्डर के बाद रुद्रपुर की राजनीति गरमा गई है। पिछले दिनों जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा और नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय रोषित हो गया था। इसको लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई ,जहां कई मुस्लिम नेताओं ने जिला अध्यक्ष को समर्थन देते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित परिवार के साथ है और एकजुट होकर मुकाबला करेंगे ।उन्होंने कहा की कुछ भाजपा के लोगों ने अफवाहों में आकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन जनता को बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा युवा वर्ग ही आने वाले समय में भाजपा को आईना दिखाएगा। गाबा ने कहा कि यह मामला नेता प्रतिपक्ष के सामने रखा है और आने वाले सत्र में यह मामला विधानसभा में गूंजेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़िता को न्याय मिले और उसके परिजनों को एक करोड़ की धनराशि का मुआवजा दिया जाए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साजिद खान और अरशद खान कहा कि रुद्रपुर में कानून व्यवस्था भंग हो चुकी है, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। तस्लीम जहां कांड के मामले में यदि सरकार ने सीबीआई जांच नहीं कराई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। वहीं परवेज कुरैशी और दिलशाद अहमद ने कहा कि कुछ लोग अफवाहों में आकर कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ गलत धारणा बना रहे हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा सदैव राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हैं और हर वर्ग के लिए सदैव सहयोगी के रूप में खड़े होते हैं। उन्होंने उनके ही प्रयास से विधानसभा में तस्लीम जहां का मुद्दा उठाया जाएगा ।कांग्रेस नेता संदीप चीमा और मोहन खेड़ा ने का कि जल्द ही यदि सरकार ने इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया तो कल भाजपा सरकार का पुतला फूंका जाएगा। इस दौरान अनिल शर्मा, योगेश चौहान, नदीम खान, बाबू अहमद, अशफाक अहमद, उमर अली, निसार अहमद, इरफान अली, फरमान सिद्दीकी ,इरशाद अहमद, शाहिद सिद्दीकी, अबरार अहमद, जकी खान ,सलीम अहमद, दिल नवाज बैग ,रिजवान, वसीम, शाहिद तमाम लोग मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -