रुद्रपुर। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या आज अचानक रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर पहुंचे। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। क्यास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, हालांकि पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या से उनके पुराने संबंध हैं, जिसके चलते वह उनसे मिलने आये हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि वह स्वतंत्र हैं और जल्द ही भविष्य के लिए सही फैसला लेंगे।