



किच्छा। भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम कोरंगा के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छे दिन की बात कर सत्ता में आई भाजपा सरकार में ना तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और ना ही सरकार पारदर्शिता से भर्ती करा पा रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए तभी जाकर सच्चाई सामने आएगी।यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तस्लीम रजा सलमानी ने कहा कि केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार दोनों ही रोजगार के मामले पर विफल साबित हुए और अब भर्ती घोटाले जिस तरह से सामने आ रहे हैं कहीं ना कहीं सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि सभी मामलों की जांच सीबीआई से हो ताकि सच्चाई प्रदेश की जनता के सामने आए । वही कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात था।