टीएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज के क्लाउड विजार्ड के संग सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

खबरे शेयर करे -

टीएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज
के क्लाउड विजार्ड के संग सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग- सीओई और क्लाउड विजार्ड कंसल्टिंग प्रा. लि., नोएडा के बीच अमेज़न वेब सर्विसेज- एडब्ल्यूएस के तहत फैकल्टी अपस्किलिंग के लिए सहमति पत्र साइन हुआ है। क्लाउड विज़ार्ड के साथ बनी इस सहमति से क्लाउड तकनीक में शिक्षा और उद्योग के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण हो सकेगा। इसके तहत कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉरर्मेशन टेक्नोलॉजी -सीसीएसआईटी के छह चुनिंदा फैकल्टी मेम्बर्स को एडब्ल्यूएस क्लाउड प्रैक्टिशनर एसेंशियल्स पर एफ़डीपी के लिए चुना गया है, जिन्हें क्लाउड विज़ार्ड कंसल्टिंग की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीएमयू की ओर से कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी और क्लाउड विजार्ड की ओर से सीईओ श्री पुष्कर वर्मा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। प्रशिक्षण के लिए डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी के संग-संग डॉ. शंभू भारद्वाज, डॉ. रूपल गुप्ता,, डॉ. प्रियांक सिंघल, डॉ. मोहन विशाल गुप्ता, श्री अजय चक्रवर्ती का भी चयन हुआ हैं। इससे पूर्व सीईओ के डीन प्रो. द्विवेदी ने मुख्य अतिथि क्लाउड विजार्ड के सीईओ श्री पुष्कर वर्मा का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्य अतिथि क्लाउड विजार्ड के सीईओ श्री वर्मा ने कहा, फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम- एफडीपी के लिए चयनित इन शिक्षकों को आगामी क्लाउड कंप्यूटिंग के गहन पक्षों जैसे- क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन, डेटा स्टोरेज, सर्वरलेस आर्किटेक्चर, सुरक्षा उपायों और उद्योग-आधारित अनुप्रयोगों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण न केवल उनकी पेशेवर दक्षता को मजबूत करेगा, बल्कि विद्यार्थियों तक अद्यतन ज्ञान पहुंचाने का जरिया भी बनेगा। उन्होंने उम्मीद जताई, इस साझेदारी से टीएमयू के स्टुडेंट्स उच्च स्तरीय कौशल के संग देश-विदेश में अपना और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. द्विवेदी ने कहा, तेजी से विकसित हो रहे क्लाउड प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में फैकल्टी अपस्किलिंग-शिक्षकों का कौशल विकास केवल एक शैक्षणिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की आने वाली पीढ़ी को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने की ठोस तैयारी के संग-संग तकनीकी आत्मनिर्भरता और अवसरों की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प है।


खबरे शेयर करे -