वारंटीयो पर धरपकड़ अभियान जारी, ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
रुद्रपुर।थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार वर्तमान समय मे आदर्श आचार सहीता के दृष्टीगत दिनांक-25/12/2024 को पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा अलग अलग 02 टीमे बनाकर अभियान चलाकर वारण्टीयो के विरुद्द कार्यावाही करते हुये 02 वारण्टी गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सोमनाथ मण्डल पुत्र बप्पी मण्डल निवासी वार्ड नं0 4 आजादनगर A.S मैमोरियल स्कूल थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर के विरुद्ध अलग अलग अभियोग मे माननीय न्ययालय द्वारा 02 वारण्ट जारी किये गये है सभी अभियुक्त गणो की गिऱफ्तारी अभियुक्त के निवास स्थान से कि गयी है सभी गिरफ्तारी वारण्टीयो को आज माननीय न्ययालय मे पेश किया जायेगा
विवरण गिरफ्तार वारण्टी
1- सोमनाथ मण्डल पुत्र बप्पी मण्डल निवासी वार्ड नं0 4 आजादनगर A.S मैमोरियल स्कूल थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर सम्बन्धित के0न0-12881/2024, FIR NO 184/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम व के0न0-2879/2024FIRNO-158/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम
2- गौरव कश्यप पुत्र राजू कश्यप निवासी वार्ड नं0 7 गली 14 आजादनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर सम्बन्धित के0न0-2883/2024, FIR NO-92/2024