रुद्रपुर। डाबर इंडिया लिमिटेड, पंतनगर यूनिट के द्वारा कोपा ग्राम सभा के बसनता गांव में तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस साल पूरा देश आजादी के इस 75वें साल को ष्आजादी के अमृत महोत्सवष् के रूप में मना रहा है। इस अमृत महोत्सव पर ष्हर घर तिरंगाष् लगाने का जो संकल्प पूरे देश ने लिया है उसमें डाबर इंडिया लिमिटेड ने भी एक सहभागी बनने का निर्णय लिया है। इस के तहत डाबर ने तिरंगा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है जिसमे डाबर बुकसौरा, कोपा लालसिंह, कोपा चिद्दा, कोपा बसंता और कोपा सिग्नल गांवों में तिरंग वितरण करेगा। इस तिरंगा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत आज कोपा बसंता गांव से की गई, जिसमे गांव की महिलाओं को झंडे बांटे गए।
डाबर के एचआर हेड अवनेश यादव ने कहा है कि ये कार्यक्रम इसी तरह से 15 अगस्त तक चलता रहेगा और इन सभी गांवों के हर घर में तिरंगा झंडा मुहैया करवाना डाबर पंतनगर सुनिश्चित करेगा।