



रुद्रपुर। शहर स्थित सिडकुल के सेक्टर 9 में एक शव मिला है, जोकि काफी सड़ी गली स्थिति में है। शव करीब 1 माह पुराना बताया जा रहा है, जिसके अवशेष जगह जगह बिखरे मिले हैं। बताया जा रहा है कि उक्त शव को जानवरों ने भी अपना निवाला बनाया गया है हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा।
जानकारी देते हुए पंतनगर क्षेत्राधिकारी तपतेश कुमार ने बताया कि सिडकुल चौकी को सूचना मिली थी कि सिडकुल के सेक्टर 9 में एक शव के अवशेष मिले हैं। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। शव सड़ी गली स्थिति में मिला है, प्रथम दृष्टया शव जानवरों का शिकार हुआ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा। शव करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है।