लावण्या अस्पताल द्वारा महुआ खेड़ा गंज में किया गया निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित लावण्या हॉस्पिटल द्वारा डॉ. शिखा चौहान की देखरेख में एक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन महुआखेड़ागंज में किया गया, जिसमें महुआखेड़ागंज पालिका क्षेत्र के 120 से ज्यादा मरीजों को चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां नि:शुल्क दी गईं। शिविर में डा. सुनेश कुमार चौहान एवं डा. शिखा चौहान द्वारा रोगियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेने एवं किसी भी रोग की दवा चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही लेने की बात कही। उनके द्वारा शुगर, ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों से बचने के लिए समय-समय पर चेकअप कराने के लिए लोगों को जागरूक किया। ज्ञातव्य हो कि लावण्या हॉस्पिटल काशीपुर क्षेत्र का विख्यात हॉस्पिटल है, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के साथ ही दूरदराज से लोग उपचार हेतु आते हैं और बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेकर खुशी-खुशी अपने घरों को जाते हैं। लावण्या हॉस्पिटल द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जगह-जगह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन महुआखेड़ागंज में किया गया, जिसमें हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।