







रियल एस्टेट एडवाइजर एसोसिएशन का गठन बलजीत सिंह अध्यक्ष महामंत्री गुरविंदर सिंह गाबा और कोषाध्यक्ष देव शर्मा बने
युवा व्यापारी नेता सोनू गगनेजा बने उपाध्यक्ष
रुद्रपुर में व्यापार मंडल के चुनाव की सरगर्मियों के साथ विभिन्न व्यापार से जुड़े लोगों ने भी एसोसिएशन का गठन करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में रियल एस्टेट एडवाइजर एसोसिएशन का गठन हुआ है जिसमे
अध्यक्ष -बलजीत सिंह गाबा
उपाध्यक्ष -सोनू गगनेजा
कोषाध्यक्ष -देव शर्मा
सचिव प्रदीप कालरा
महामंत्री गुरविंदर सिंह गाबा
मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा
मंत्री कपिल दत्ता
उपसचिव सर्वेश कुमार मौर्य
संगठन मंत्री योगेश वर्मा को चुना गया है वही सरपरस्त मंगत सिंह राजकुमार खुराना , राजकुमार परुथि , सतीश मिडड़ा , प्यारेलाल , सुभाष गांधी ,सूरज मुंजाल , को बनाया गया है