धर्मयात्रा महासंघ ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर चीमा चौराहा से बैरिकेटिंग हटवाये जाने का आग्रह किया

खबरे शेयर करे -

धर्मयात्रा महासंघ ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर चीमा चौराहा से बैरिकेटिंग हटवाये जाने का आग्रह किया

काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर चीमा चौराहा से बैरिकेटिंग हटवाये जाने का आग्रह किया है। नगर के महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया कि चीमा चौराहा पर नगर के विभिन्न घनी आबादी वाले क्षेत्रों जैसे कटोराताल पुलिस चौकी रोड, गिरीताल रोड, कचहरी रोड, कुण्डेश्वरी रोड व पटेलनगर की ओर से दिन रात चौपहिया व दो पहिया वाहन, आटो रिक्शा व पैदल यात्रीगण का आना जाना लगा रहता है।
वर्तमान में उक्त चीमा चौराहा नगर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अपने आप में समाहित करने वाला एक मात्र चौराहा बन गया है क्योंकि इसके बाद मुरादाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर कोई चौराहा नहीं है और न रामनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर कोई चौराहा चिन्हित है। खेद का विषय है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उक्त चीमा चौराहा को सड़क पर वेरीकेट्स लगाकर चौराहा के स्थान पर तिराहा बना दिया है जिसके कारण इस स्थान पर सभी ओर से पहुंचने वाले वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। धर्मयात्रा महासंघ ने आग्रह किया कि जनहित में चीमा चौराहा पर लगे बेरीकेट्स को तुरन्त हटवाया जाये।


खबरे शेयर करे -