Homeउत्तराखंडतीन सूत्रीय माँगों को लेकर जीएम ऑफिस पर धरना दे बेरोजगारों की...

तीन सूत्रीय माँगों को लेकर जीएम ऑफिस पर धरना दे बेरोजगारों की नियुक्तियां नहीं हुई तो होगा आंदोलन:चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते

Spread the love

तीन सूत्रीय माँगों को लेकर जीएम ऑफिस पर धरना दे बेरोजगारों की नियुक्तियां नहीं हुई तो होगा आंदोलन:चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते

बाजपुर।सहकारी चीनी मिल बाजपुर में रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति दिये जाने, उच्च पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को फिटमेन्ट का लाभ दिये जाने एवं बाजपुर आसवनी के प्रसिध्द देशी मदिरा ब्राण्ड ‘गुलाब’ का नाम न बदले जाने की माँग को लेकर नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने मिल कर्मियों व स्थानीय बेरोजगारों के साथ चीनी मिल प्रशासनिक भवन पर सांकेतिक धरना दिया। साथ ही जल्द माँगे पूर्ण न होने पर उग्र जनांदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने संबोधित करते हुए कहा चीनी मिल बाजपुर एवं आसवनी शराब फैक्ट्री में फिटमेंट एवं बेरोजगार की नियुक्तियां करने को लेकर काफी समय से श्रमिक संघर्ष कर रहे हैं उनकी नियुक्तियां जल्द नहीं की गई श्रमिक सहित सामाजिक लोग भी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा आसवनी के प्रसिध्द देशी शराब मदिरा ब्राण्ड ‘गुलाब’ का नाम न ना बदला जाए नाम बदला गया तो देशी मदिरा शराब विक्री में गिरावट आएगी जिससे फैक्ट्री को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है आसवनी फैक्ट्री में देसी मदीरा शराब प्रसिद्ध शराब है जिसका अपने आप में बहुत बड़ा नाम है और बाजपुर आसवनी फैक्ट्री की देसी मदिरा शराब उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,हरियाणा,पंजाब आदि राज्यों में मशहूर है। उन्होंने कहा बाजपुर की जनता किसी भी कीमत में देसी मजीरा गुलाब ब्रांड का नाम बदलने नहीं देगी इसके लिए क्यों न वड़ा आंदोलन चलाना पड़े।इस मौके पर सभासद सादक हुसैन, जगतजीत सिंह, रामअवतार यादव, सुनील कुमार, सिंह स्वरूप भारती, निसार अहमद, तनवीर खां ‘गुड्डू’, साबिर, बंशीधर मिश्रा, मक्खन सिंह, सुनील यादव, बबलू, रियासत, भगवान सिंह, मनकेश्वर, सुरेश दीक्षित, लल्लन, वीरेन्द्र कुमार, विवेक पाण्डेय, नन्दलाल यादव, वाजिद अली, मयंक जोशी थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!