जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया राष्ट्रीय जु–जित्सू पदक विजताओ को सम्मानित।

खबरे शेयर करे -

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया राष्ट्रीय जु–जित्सू पदक विजताओ को सम्मानित।

“सम्मान से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है। – भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर ।”

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर की ओर से मंगलवार को श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, रूद्रपुर में भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, विशिष्ठ अथिति श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा रूद्रपुर के अध्यक्ष चेतन धीर, मैनेजर शेखर सक्सेना, अपूर्व मनोहर सिंह, हिमा भट्ट द्वारा सयुक्त रूप से सभी पदक विजेता जु–जित्सू खिलाडियों का माल्यार्पण कर, मिठाई खिलाकर, बुके, प्रशस्ति पत्र देकर एवं पदक पहनाकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत भूषण ने अपने विचार रखते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। और कहा कि सम्मान से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है। साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इसलिए इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सम्मान मिलने के बाद सफलता का सफर समाप्त नहीं होना चाहिए। बल्कि दोगुना उत्साह से आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो खिलाडी असफल होते हैं उन्हें भी मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। लगातार प्रयास से सफलता की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। विशिष्ठ अतिथि चेतन धीर ने कहा कि यदि खिलाड़ियों को मंच दिया जाए तो उनकी प्रतिभा को सामने लाया जा सकता है। जैसा उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदक अर्जित का अपने हुनर का परिचय दिया है, जोकि बधाई के पात्र है।

महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि विगत दिनों खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साईं द्वारा मान्यता प्राप्त जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान एवं जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सौजन्य से मल्टीपरपस हाल, परेड ग्राउंड, देहरादून, उत्तराखंड में अंडर 21, एडल्ट्स, मास्टर्स व पैरा नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप में उत्तराखंड राज्य टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के 18 जु–जित्सू खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक व 10 कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ओर आगे महासचिव भारती ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से 25 राज्यों के लगभग 1100 खिलाड़ियों व 100 से भी ज्यादा रैफरी व ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड राज्य की टीम से लगभग 70 खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर के 18 खिलाड़ियों ने जु-जित्सू मार्शल आर्ट्स खेल के विभिन्न इवेंट्स ने वाजा, जु–जित्सू फाइटिंग, कांटेक्ट, डूओ शो एंड क्लासिक की विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभाग करते हुए 6 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, 10 कांस्य पदक सहित कुल 22 पदक जीते। जिसमें जय प्रकाश ने दो स्वर्ण, व हर्षिता सिंह, कंचन बसेरा, शिवानी, कौशल्या ने एक–एक स्वर्ण पदक, लोरी ने दो रजत पदक, प्रिया विश्वास, आकृति कौर, हैप्पी सिंह, कंचन बसेरा ने एक एक रजत पदक तथा कताक्षा कौर और अभिषेक राजपूत ने दो दो कांस्य पदक , रुनू शर्मा, बलविंदर सिंह, क्षितिज सिंह, मनीष अरोरा, प्रिया विश्वास, हैप्पी सिंह ने एक एक कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, महासचिव रेंशी विनय जोशी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सेंसेई सतीश जोशी, जिला जु–जित्सू संघ ऊधम सिंह नगर के पदाधिकारी वाइस प्रेसिडेंट जॉनी हिराम तिग्गा, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, उत्तरांचल ओलंपिक के महासचिव डी.के सिंह, सुरेश चंद्र पांडेय, डीएसओ गिरीश कुमार, विजेंद्र चौधरी, कमल सक्सेना, सतनाम चावला, ए.जे. बटसर, रघु रावत, राज कोली, शिव कुमार, अमित गौड़, सन्नी पासवान, गोविंद परिहार, पूर्व प्राचार्य डी.डी जोशी, विजय गिरधर, चेतन धीर, नीतीश कुमार, मनोज कुमार सिंह, कैनेथ लाल, शोभा तिग्गा, शंकर बसेरा, गंगा मेहरा, वसीम खान, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, कृष्ण आनंद, यतेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार साना, कमल सिंह, जय प्रकाश, अजय शर्मा, सुधीश राय सहित अनेकों अभिभावक गण एवं अन्य खेल पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


खबरे शेयर करे -