



रूद्रपुर। कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक कल गावा राईस मिल में होगी। जिसमें 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मनाये जाने वाले विशेष पखवाड़े की तैयारियों पर चर्चा होगी। जानकारी देते हुए कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन सिंह माहरा के निर्देश पर आगामी 14 नवम्बर भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवम्बर तक पूरे पखवाड़े में जिला, ब्लाक न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठी एवं पद यात्राओं का आयोजन किया जाना है। इन आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी की जिला स्तरीय बैठक 11 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कांग्रेस जिला कार्यालय, गावा राईस मिल रूद्रपुर में होगी। जिसमें कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक पूर्व विधायक संजीव आर्य भी मौजूद रहेंगे। श्री गावा ने बैठक में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर इकाईयों के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशीगण, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं अनुषांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से पहुंचने की अपील की है।