



रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने किसान भाईयों से अपील करते हुये कहा है कि रवी मौसम समाप्ति पर है तथा गेहूं फसल की कटाई एवं मढ़ाई का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है, वर्तमान में मौसम की अनिश्चित्ता के दृष्टिगत अपनी गेहूं की फसल की कटाई/मढ़ाई समय से कर लें। उन्होने कहा है कि जलवायु की विपरीत परिस्थति यथा अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, आंधी तूफान तथा दैवीय आपदा की स्थिति में अपनी फसल को सुरक्षित कर लंे, जिससे किसान भाईयों को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति न हो सकें।