लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब समिति के लोगो ने ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में मेला न लगने को लेकर दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप मुख्य फुटबॉल ग्राउंड में मेले लगाने के विरोध में आज लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब समिति एवम स्थानीय लोगों ने ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 3 से पार्षद मोनू निषाद के नेतृत्व में अपना विरोध उप जिलाधिकारी के कार्यालय में दर्ज कराया, लोगों का कहना है कि बच्चों के खेलने के लिए ट्रांजिट कैंप में केवल एक ही मैदान है मेले जैसे आयोजन से बच्चों को खेलने के लिए जगह नहीं मिलती एवं युवा पीढ़ी जो सेना की भर्ती के लिए दौड़ आदि की तैयारी करते हैं उनके लिए भी ट्रांसिट कैंप में केवल एक ही मुख्य मैदान हैं, मेले के बाद गंदगी का अंबार लग जाता है जिस कारण अव्यवस्था फैलती है एवं ट्रांजिट कैंप का मुख्य मदान के बगल से सिडकुल का मुख्य मार्ग भी निकलता है जोकि अक्सर सुबह एवं शाम कर्मचारियों की ड्यूटी के समय अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.. मेला लगने के कारण आने वाले समय में और भी जाम का सामना कर करना पड़ सकता है.. जिस कारण स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को मेले की परमिशन ना देने का अनुरोध किया इस दौरान आदेश भारद्वाज, कोमल सिंह, शंकर विश्वास, गुड्डू, सिवा,सागर, राजेश, संजीव, विश्वास,आशीष, सागर, सत्यम सिंह, सुजीत दास, सूरज दास, कुंदन एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।