Homeउत्तराखंडजनसहयोग से हट रहा है कूड़े के पहाड़ का कलंक: डीएम

जनसहयोग से हट रहा है कूड़े के पहाड़ का कलंक: डीएम

Spread the love

जनसहयोग से हट रहा है कूड़े के पहाड़ का कलंक: डीएम

विभिन्न संस्थाओं ने डीएम, एमएनए, एसडीएम व एएमएनए को किया सम्मानित

रूद्रपुर जिला मुख्यालय का दशकों पुराना किच्छा रोड़ स्थित कूड़े के पहाड़ का कलंक जन सहयोग से आज लगभग समाप्ति की ओर है। नगर की अन्य बड़ी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यहां जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था तो उनके समक्ष किच्छा रोड स्थित कूड़े के पहाड़ की समस्या प्रमुख रूप से सामने आई थी। जिसे समाप्त करने के लिये उन्होंने व्यक्तिगत रूचि ली और समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ ही कूड़े को हटाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर सभी कार्य प्रारम्भ किये। उन्होंने कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिये इसका कार्य एक संस्था को सौपा गया। जो दिन-रात कार्य में जुटी हुई है। डीएम ने कहा कि वर्तमान में नगर से जो कूड़ा एकत्र हो रहा है उसका भी त्वरित निस्तारण करने में वह पीछे नही हटेंगे। अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि जिलाधिकारी उदय राज सिंह पिछले कई दशकों के पश्चात ऐसे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में यहां आये है जिन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर नगर से कूड़े की पहाड़ की कलंक को हटाया। इसे नगरवासी हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से नगर में जलभराव और नजूल जैसी समस्या से भी निजात दिलाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान नगर
की विभिन्न संस्थाओं द्वारा जिलाधिकारी उदय राज सिंह, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसडीएम मनीष बिष्ट व उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी का माल्यार्पण कर उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सर्वेश कुमार सिंह, कृष्ण चन्द्र, संजीत बढ़ई, नवीन ठुकराल, अभय सिंह सोलंकी, संजय ठुकराल, दुर्गेश मौर्य, दिनेश गुप्ता, नन्द लाल शर्मा, राकेश सिंह, संजय जुनेआ, राजकुमार भुसरी, ललित विष्ट, सुखवंत सिंह विर्क, केशवल शर्मा, जगदीश सिंह, हरेन्द्र बंसल, श्याम सिंह चौहान, विजय वाजपेयी, गोपाल पटवाल, राजेन्द्र बोरा, हिमांशु शुक्ला, तजेन्द्र सिंह विर्क, वीरेन्द्र तिवारी, डीपी यादव, त्रिनाथ विश्वास, सोमपाल सिंह, श्रद्धा सिंह, बलविन्दर सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजन सिंह, गुरदीप सिंह, प्रीतम सिंह, मनीष छाबड़ा, तजेन्द्र सिंह लाटू, सुषमा अग्रवाल, विजय अग्रवाल सिंह नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। स्वागत करने वाली संस्थाओं में गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी गोल मार्केट, अग्रवाल सभा, व्यापार मण्डल, आर्य समाज, तराई चेम्बर मर्चेन्ट, किसान सभा, बार एसोसिएशन, ब्राम्हण सभा, गुरूद्वारा दशमेश नगर, आवास विकास कमेटी, शिव नाटक क्लब, रामलीला कमेटी इन्द्राकालोनी, पूर्वांचल समाज छठ पूजा समिति, लघु उद्योग व्यापार मण्डल ट्रांजिट कैम्प, शैल सांस्कृतिक समिति, पर्वतीय समाज, बंगाली कल्याण समिति व सिडकुल एसोसिएशन सहित कई संस्थाए शामिल थी।


Spread the love
Must Read
Related News