विधायक बनते ही महज चार दिन बाद डॉ मोहन सिंह बिष्ट आए वर्किंग मोड़ में

खबरे शेयर करे -

राष्ट्रीय राजमार्ग, गंदे नाले, 30 बेड के अस्पताल के कार्य मे तेजी लाने व नशे के खिलाफ अभियान चलाने के दिए निर्देश।

लालकुआं। कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को करारी शिकस्त देकर विधायक बने डॉ मोहन सिंह बिष्ट वर्किंग मोड में आ चुके हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को तेजी से पूरा कराने व इंदिरा नगर से आ रहे नाले को डाइवर्ट करने एवं हल्दुचौड में बन रहे 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रारंभ कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सर्वप्रथम अपनी प्राथमिकताओं में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने व इंदिरा नगर से आ रहे गंदे नाले को डायवर्ट कराने के कार्य की प्रगति रिपोर्ट उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार से मांगी है और जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही साथ हल्दुचौड में बन रहे 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी को जारी करते हुए क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही साथ उन्होंने लालकुआं क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी शातनु पराशर को शराब, स्मैक, हीरोइन, चरस आदि नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से दूर करने के निर्देश जारी किये हैं तथा नशे के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में पुलिस के साथ हमेशा खड़े रहने की बात भी कही है। लालकुआं के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता जनार्दन ने मुझे भारी मतों से जीताकर सदन तक पहुंचाया है मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और जनता की मूलभूत सुविधाओं के साथ लालकुआं विधानसभा की समस्याओं को दूर करने का प्रयास के साथ साथ चुनाव के समय में किए गए वादों को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *