दिनेशपुर। नशे में धुत्त दो युवकों ने टुकटुक चालक पर तमंचा तान दिया। जिसके बाद होहल्ला होने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के पास से 315 बोर का तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया। दोनों आरोपियों का चालान करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नगर के वार्ड 8 निवासी अजीत बैरागी पुत्र निमाई बैरागी ने मंगलवार देर सायं थाने में तहरीर देकर कहा कि जब वह अपने टुकटुक से श्रीरामपुर गांव जा रहा था। इस बीच गांव के तिराहे पर दो युवक बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी कर सिगरेट पी रहे थे। जब उसने गाड़ी हटाने को कहा तो युवकों ने नशे में धुत्त अवस्था मे तमंचा निकालकर कनपटी पर तान दिया। होहल्ला होने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रामनगर मालधन निवासी मिथुन मिस्त्री तथा रामबाग निवासी छोट राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।