काशीपुर। आज हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काशीपुर की ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अता की। इस अवसर पर ग्रामीण व नगर क्षेत्र के में लगभग बीस हज़ार लोगों ने ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अता की। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने लोगों को ईद उल फितर की नमाज प्रातः 9:30 बजे ईदगाह में अता कराई। नमाज के बाद मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं खेर की गई । इस अवसर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन ने ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यहां मुस्तैद रही । कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए पुलिस ने चारों तरफ सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को लगाया। आज ईद उल फितर की नमाज काशीपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। ईद की नमाज के अंत में लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद उल फितर की बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। ईद उल फितर का पर्व संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।