रुद्रपुर पहुंचे चुनाव प्रभारी रंजीत सिंह रावत,, निगम चुनाव को लेकर की रायशुमारी
रूद्रपुर। कांग्रेस के जिला चुनाव प्रभारी रणजीत सिह रावत ने मंगवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में रूद्रपुर, गदरपुर और किच्छा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की। इस दौरान उनके समक्ष निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं ने दावेदारी भी ठोकी। रूद्रपुर मेयर पद के लिए सौरभ चिलाना, सीपी शर्मा, ममता रानी, मोहन लाल खेड़ा, परिमल राय, संजय जुनेजा,विजय यादव, सुशील बत्रा, काजल गगवार, फरीद अहमद मंसूरी, संजय आईस ने दावेदारी पेश की।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस निकाय चुनाव जिला प्रभारी रणजीत सिंह रावत ने कहा कि पार्टी के दिशा निर्देश पर सभी निकायों के लिए प्रत्याशियों का चयन करने हेतु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठकों में रायशुमारी के पश्चात संभावित दावेदारों के आवेदन प्रदेश हाईकमान को भेजे जायेंगे,प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हाईकमान लेगा। उन्होंने कहा कि दावेदारी करने का अधिकार हर कार्यकर्ता को है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जिताऊ ओर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें। प्रत्याशी के रूप में जिसका भी नाम फाईनल होगा उसे सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ायें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनविरोधी नीतियों और नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का आहवान किया।
इस दौरान तीनों विधान सभाओं में निकायों के लिए तमाम कार्यकर्ताओं ने आवेदन किये।
रूद्रपुर में बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, मोहन खेड़ा आदि से
इससे पूर्व सितारगंज में भी जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवेदन लिये और चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया।