समाज में हर व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा का जीवन में श्रवण अवश्य करना चाहिए: चुघ

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। समाज में हर व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा का जीवन में श्रवण अवश्य करना चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने रम्पुरा वॉर्ड 22 एकराम आर्य पार्क में मोहल्ले वासियों द्वारा जन सहयोग से आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर कथा व्यास आचार्य श्री रामवीर शास्त्री जी महाराज का स्वागत कर उनका आर्शीवाद लेने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओ अपने संबोधन में कही। श्री चुघ ने कहा कि हम सभी को भागवत कथा सुनने के साथ ही इसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना भी चाहिए। तभी ईश्वर द्वारा प्रदत्त इस मानव देह का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। श्री चुघ ने कहा कि जिस स्थान पर श्रीमद भागवत कथा होती है आस पास का सभी क्षेत्र पवित्र हो जाता है और यहां निवास करने वाले सभी परिवारों का कल्याण होता है। उन्होंने कहा यह सबका सौभाग्य है कि यहां श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अवसर मिला। उन्होंने सभी के लिए मंगलकामनाएं भी की।इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी जनता से प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने सपरिवार पधारने की अपील की है कथा व्यास जी द्वारा बहुत ही सुंदर कृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रसंग का वृतांत सुनाया और नाटिका के माध्यम से भी कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर राज कोली भाजपा जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा डॉ महेश कोली, गिरीश पाल, पूर्व पार्षद राम प्रकाश कोली, शिवकुमार शिब्बू, आशीष श्रीवास्तव, सुदामा कोली, चंद्रपाल कोली, प्रेमपाल गंगवार, मानसिंह, इंदल कोली, संजीव गुप्ता, अमित गौड़, दीपक राणा, सोमपाल कोली, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -