







धान खरीद को लेकर किसानों ने डीएम से की मुलाकात, तौल कांटे बढ़ाने और भुगतान शीघ्र कराने की मांग
रुद्रपुर, धान खरीद को लेकर सोमवार को किसानों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से जिला कार्यालय में मिला। किसानों ने डीएम से आग्रह किया कि इस बार धान का क्षेत्रफल अधिक है और फसल की कटाई 01 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी, इसलिए 01 अक्टूबर से ही तौल कांटे लगाए जाएँ तथा गत वर्ष की तुलना में अधिक तौल कांटे उपलब्ध कराए जाएँ।
किसानों ने यह भी मांग की कि कच्चे आढ़तियों की खरीद प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जाए, धान तौल के बाद एमएसपी दर पर शीघ्र भुगतान कराया जाए और कच्चे आढ़ती की धान खरीद मण्डी समिति के कांटे पर तौल अनिवार्य की जाए। इसके साथ ही किसानों ने गेहूं बुवाई से पूर्व डीएपी और एनपीके उर्वरक समय पर उपलब्ध कराने की भी मांग रखी।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि धान खरीद हेतु शीघ्र ही जिलास्तरीय समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इस बार धान की फसल अच्छी है और रकबा भी बढ़ा है, ऐसे में समिति की बैठक में तौल कांटे बढ़ाने सहित सभी सुझावों पर सहमति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसानों को धान खरीद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
शिष्टमंडल में सलविन्दर सिंह कलसी, सुखविन्दर सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलजीत, राकेश सिंह, अरुण कम्बोज, धर्मपाल सिंह, शकील अहमद, साहब सिंह, अमरीन्दर सिंह सहित अनेक कृषक बन्धु शामिल रहे।