



रामनगर। कोसी नदी में खनन माफिया की अराजकता बढ़ती जा रही है। यहां निकासी गेट के निरीक्षण के लिए जा रहे वन निगम के सहायक लौंगिक अधिकारी के वाहन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास हुआ। चालक की सूझबूझ से लौगिंक अधिकारी बाल-बाल बच गए लेकिन खनन माफिया इसके बाद लौगिंक अधिकारी से धक्कामुक्की कर डंपर वाहन छुड़ा ले गए।
वन निगम के सहायक लौंगिक अधिकारी हीरा सिंह अधिकारी बुधवार दोपहर में सरकारी वाहन से कोसी नदी के कालूसिद्ध गेट का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी जस्सागांजा के समीप सामने से एक डंपर आता दिखाई दिया। सहायक लौगिंक अधिकारी हीरा सिंह के मुताबिक इसी बीच डंपर चालक ने उनके सरकारी वाहन पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया।