







बेहड़ के प्रयासों से किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के प्रयासों से किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है जिसके बाद फायर बिग्रेड स्टेशन का निर्माण शुरू हो जाएगा बेहड़ ने कहा स्टेशन के निर्माण से विधान सभा क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा
एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए विधायक बेहड़ ने बताया की पूर्व में उनके द्वारा किच्छा विधानसभा की भेजी गई 10 महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना किच्छा में फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना की थी जिस हेतु भूमि पहले से चयनित कर ली गई थी तथा इस संबंध में वर्ल्ड बैंक द्वारा पोषित आगामी योजना u-prepare के अंतर्गत उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा हेतु किच्छा में नए फायर ब्रिगेड स्टेशन के भवन की स्थापना हेतु 4 करोड रुपए की स्वीकृति महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आवास सेवा देहरादून को प्राप्त हो गई है तथा 3 माह के अंदर इस भवन का निर्माण आरम्भ हो जाएगा उन्होंने कहा भवन निर्माण के पश्चात पद सर्जित किये जाने तथा अग्निशमन यंत्रो का क्रय किये जाने की कार्यवाही अग्निशमन विभाग द्वारा की जाएगी |
विधायक बेहड ने कहा कि निरंतर विधानसभा की आबादी तथा क्षेत्रफल बढता जा रहा है तथा किच्छा शहर के साथ अनेको गाँवों के साथ पंतनगर तथा लालपुर जैसी नगर पंचायते भी विधानसभा के अन्तर्गत आती है तथा किच्छा शहर में भी कुछ इलाको में बहुत घनी आबादी वाले क्षेत्र है, इन सभी स्थानों में आगजनी जैसी दुर्घटना होने पर साथ की विधानसभा रुद्रपुर में फायर बिग्रेड को सूचना दी जाती है जो की 15 किलोमीटर की दूरी पर है तथा वह से फायर बिग्रेड आने में कम से कम 20-25 मिनट का समय लग जाता है जिससे दुर्घटना वाले स्थान पर जान माल का जोखिम बड़ जाता है इस स्वीकृति के बाद किच्छा में नए फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना हेतु कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा तथा आगजनी आदि आपातकाल दुर्घटना घटित होने पर किच्छा तथा आसपास के क्षेत्र को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी, जिससे आगजनी आदि दुर्घटनायें घटित होने पर इनको मौके पर रोकने पर मदद प्राप्त होगी तथा क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी |