रुद्रपुर में बिजली चोरी करते पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर 

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर में बिजली चोरी करते पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर

 

विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम ने की छापामार कार्यवाही

 

रुद्रपुर विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम द्वारा गंगापुर रोड स्थित इंडियन वाटिका और फुलसुंगी में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें पांच घरो में बिजली चोरी कर विद्युत आपूर्ति ली जा रही थी जिस पर विद्युत विभाग द्वारा पांच लोगों के खिलाफ

बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी है

 

विद्युत विभाग को गंगापुर रोड में कई कॉलोनी में बिजली चोरी की सूचना थी जिस पर विद्युत विभाग विजिलेंस टीम द्वारा इंडियन वाटिका में छापा मारा गया तो सुधीर पुत्र प्रसादी लाल ,मंजीत सिंह पुत्र राधेलाल ,सपना पत्नी पवन को बिजली चोरी करते पाया गया वही फुलसुंगी में ,हरवंश लाल पुत्र बरकत लाल ,विकास नारंग पुत्र बृजलाल को भी बिजली चोरी करते पाया गया

अवर अभियंता पारुल चौधरी का कहना है की इन लोगो द्वारा एक अतिरिक्त केबल लगा कर बिजली चोरी की जा रही थी उन्होंने कहा इन पांचों के खिलाफ स्थानिय थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है

 

छापामार कार्यवाही में उपखण्ड अधिकारी अंशुल मदान,अवर अभियंता दीपक कुमार, लाइन मेंन रूप बसन्त और विजिलेंस की टीम मौजूद रही


खबरे शेयर करे -