किच्छा में फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना की जाए : बेहड़

खबरे शेयर करे -

मुख्य सचिव से की वार्ता लिखा पत्र

मुख्यमंत्री को भेजे किच्छा विधानसभा के 10 कार्य में भी है सम्मिलित

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी द्वारा कहा कि किच्छा शहर जोकि बहुत पुराना शहर है तथा उत्तर प्रदेश सीमा से लगता हुआ शहर है जिस कारण यहां पर निरंतर आबादी का घनत्व बढ़ता जा रहा है तथा बहुत से क्षेत्रों में बहुत घनी आबादी रहने लगी है इन बदलती भौगोलिक स्थितियों के कारण यहां पर जनसंख्या तथा मकानों की आबादी भी बढ़ती जा रही है जिस कारण आगजनी की दुर्घटना होने की संभावना है और बढ़ रही है आगजनी होने पर या कोई दुर्घटना होने पर फायर बिग्रेड समय से नहीं पहुंच पाती क्योंकि फायर बिग्रेड की कमी कमी हमेशा किच्छा विधानसभा में रही है इस कमी को पूरा करने के लिए किच्छा में फायर बिग्रेड स्टेशन की जल्दी स्थापना करना आवश्यक हो गया है।

इसी संबंध में उन्होंने दिनांक 19 मई को प्रमुख सचिव उत्तराखंड को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने किच्छा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तथा फायर बिग्रेड स्टेशन किच्छा में स्थापित करे जाने की मांग की तथा आज दिनांक 21 मई को प्रमुख सचिव जी से फोन पर भी वार्ता की तथा फायर बिग्रेड स्टेशन बनाए जाने हेतु आग्रह किया।

विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि किच्छा में जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित कराए और उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन तथा सरकार उनकी इस मांग को जो कि जनहित में जायज भी है स्वीकार करेगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *