पहली नेशनल पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप – नई दिल्ली आयोजक – पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी

खबरे शेयर करे -

पहली नेशनल पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप – नई दिल्ली
आयोजक – पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी

गर्व का क्षण
चौहान सेल्फ डिफेंस एकेडमी, श्री नानकमत्ता साहिब के प्रतिभाशाली खिलाड़ी गुरतेज सिंह ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और ऑल इंडिया स्तर पर 6वां स्थान हासिल किया।

पूरी एकेडमी को गुरतेज पर गर्व है।
एकेडमी प्रबंधक श्रीमती चंद्रा देवी अध्यक्ष, रमेश सिंह, संरक्षक करनवीर सिंह,कोच किशन सिंह चौहान ने गुरतेज के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

#पैरा_योगासन #राष्ट्रीय_चैंपियनशिप #गर्व_का_क्षण #ChauhanAcademy #Uttarakhand #प्रेरणा


खबरे शेयर करे -