सबको अलविदा कर गई पांच वर्षीय एंजल,,इस कारण हुई मौत
दिनेशपुर, समीरन राय निवासी जगदीशपुर की पांच वर्षीय पुत्री एंजल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। ढाई वर्ष की उम्र में एंजल के कान में फुंसी होने पर परिजनों को इलाज के दौरान कैंसर की बीमारी का पता चला। परिजनों ने मासूम एंजल को टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल कोलकाता, हिमालय हॉस्पिटल देहरादून, राममूर्ति हॉस्पिटल भोजीपुरा (बरेली) आदि हॉस्पिटलों में इलाज के दौरान लगभग 20 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी एंजल को नहीं बचा सके। शनिवार को एंजल को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन उसे रोहिलखंड हॉस्पिटल बरेली ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। एंजल के मृत्यु होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सबका रो रो कर बुरा हाल हैं।